PM मोदी ने किया 6-लेन हाइवे का उद्घाटन…
बताया देव दीपावली का उपहार…
वाराणसी के खंडूरी गांव में वाराणसी- प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रह है,इसका लाभ काशी के साथ ही प्रयागराज के लोगों को भी होगा, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।मुझे याद है कि 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी, तब यहां से गुजरने वाला हाइवे 4 लेन का था।आज बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ये 6 लेन का हो गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…