*किराएदार ही निकला मकान मालिक के घर में चोरी करने वाला*
*लाखों रुपए,आभूषण और बैंक की पासबुक पर किया था हाथ साफ*
*नई दिल्ली।* सरिता विहार थाना क्षेत्र में एक शख्स के घर चोरी करने वाला उसका किराएदार ही निकला। चोर की पहचान राजस्थान निवासी 25 वर्षीय पुनीत पराशर के तौर पर हुई है। आरोपी ने बीती 10 सितंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा भी उसके खिलाफ वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी ने मकान मालिक के घर लाखों रुपए, आभूषण और बैंक की पासबुक पर हाथ साफ कर दिया था।
पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि बीती दिनों अली विहार में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर में चोरी हुई है। घटना के बाद से उनके मकान में रहने वाला एक किरायदार पुनीत भी गायब है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच पुलिस को आरोपी के अपने गांव में होने की सूचना मिली। पुलिस ने छापामार उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आभूषण अपने एक रिश्तेदार को दे दिया था। आरोपी चोरी किए पैसों को भी ठिकाने लगा चुका है।