28 नवम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

28 नवम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 333 दिन है। साल में अभी और 32 दिन और (लीप वर्ष में 33 दिन शेष है।
🔹1520- फर्डिनान्द मैगलन ने प्रशांत महासागर को पार करने की शुरुआत की।
🔹1660- लंदन में द रॉयल सोसायटी का गठन हुआ।
🔹1814- द टाइम्स ऑफ लंदन को पहली बार स्वचालित प्रिंट मशीन से छापा गया।
🔹1821- पनामा ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की।
🔹1893- न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया।
🔹1990- चुनावों के उपरान्त जान मेजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने।
🔹2001- नेपाल ने माओवादियों से निपटने हेतु भारत से दो हैलीकॉप्टर मांगे।
🔹2002- कनाडा ने हरकत उज मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया।
🔹2006- नेपाली सरकार और माओवादियों के मध्य हथियारों के मैनेजमेंट पर संधि सम्पन्न।
🔹1996- कैप्टन इन्द्राणी सिंह एयरबस ए-300 विमान को कमांड करने वाली पहली महिला बनीं।

🎖 28 नवम्बर को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1927- प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक प्रमोद करण सेठी का जन्म हुआ।
🔹1945- भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार अमर गोस्वामी का जन्म हुआ।

😔 28 नवम्बर को हुए निधन 💐

🔹1981- हिन्दी के प्रसिद्ध नाटककार तथा सिनेमा कथा लेखक शंकर शेष का निधन हुआ।
🔹1989- हिन्दी के प्रमुख उपन्यासकारों में से एक देवनारायण द्विवेदी का निधन हुआ।

📚 28 नवम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

🔹एनसीसी स्थापना दिवस।

कृपया दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…