प्लाई फैक्ट्री में बनी चिमनी से निकलता है जहरीला धुआं सांस संबंधी फैल रही बीमारियां…

प्लाई फैक्ट्री में बनी चिमनी से निकलता है जहरीला धुआं सांस संबंधी फैल रही बीमारियां…

जिम्मेदारों के मिलीभगत से फैक्ट्री मालिक कर रहे मनमानी…

योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे जिम्मेदार…..

मोहनलालगंज राजधानी के कई इलाकों में विभिन्न कारखानों की चिमनी उगल रही धुआ यह जहरीला धुआं लोगों को जिंदगी पर भारी पड़ रहा है इलाकाई लोगों का कहना है कि प्रदूषण को लेकर घोर लापरवाही व अनियमितताएं बरत रही हैं कई फैक्ट्रियां प्रशासन जान कर भी अनजान बना हुआ है या फिर सब कुछ जान कर भी गूंगा बहरा बना हुआ है मोहनलालगंज समेत कई इलाकों में जिंदगी निकलने वाली चिमनिया धंधाक रही हैं यहां चलने वाली सभी फैक्ट्रियां पूर्ण रूप से उल्लंघन करती हुई नजर आ रही है
राजधानी से सटे मोहनलालगंज स्थित गोपाल खेड़ा चौराहे के पास लगी प्लाई फैक्ट्री द्वारा लगातार तय मानकों के अनुरूप नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
मोहनलालगंज क्षेत्र वासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से लगातार जहरीले धुएं से कई बड़ी जानलेवा बीमारियां जैसे टीवी दमा अस्थमा व आदि गंभीर रोग पनपते जा रहे हैं लगातार चिमनिया से खतरनाक धुआ निकलने से क्षेत्र के अत्यधिक गांव में स्थिति भयावह बनी हुई है
प्रदेश की योगी सरकार प्रदूषण को लेकर काफी संवेदनशील दिख रही है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ पराली पर शक्ति दिखा रही हैं जबकि पराली के अलावा फैक्ट्रियों से जहरीला धुआं प्रदूषण का अहम हिस्सा है लेकिन शासन और प्रशासन इन पर मेहरबान है स्थानीय निवासी रामदेव सिंह ने बताया कि चिमनिया से इतना धुआ निकलता है कि पूरा इलाका दिन में ही अंधेरा हो जाता है घरों की दीवारों पर काले धोएं की परत देखी जा सकती हैं प्रदूषण को लेकर प्रशासन शक्ति जरूर बरत रहा है लेकिन फैक्ट्रियों पर मेहरबानी क्यों दिखा रहा है अगर जल्द ही फैक्ट्रियों से निकलने वाले धोएं से निजात नहीं मिली तो आने वाले समय में स्थित काफी भयावह बन जाएगी।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…