कुशीनगर में बुजुर्ग की धारदार हथियार से मारकर हत्या…

कुशीनगर में बुजुर्ग की धारदार हथियार से मारकर हत्या…

कुशीनगर, 25 नवंबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जोलहपुरवा में मंगलवार की रात में 62 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी सुबह होने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने घटना की जानकारी ली। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।

अहिरौली थाने के जोलहपुरवा गांव के रहने वाले 62 वर्षीय कुंजबिहारी मौर्य मंगलवार को अपने भाई के घर गए थे। देर रात अपने घर लौटे और बरामदे में सो गए। इनकी पत्नी अपने दूसरे वाले घर में सोई थी। रात लगभग दो बजे नीद खुली तो पत्नी खोजते हुए पहुंची। वहां कुंजबिहारी खून से लथपथ मृत पड़े थे।

सिर व ललाट पर चोट थी। गले के पास तीन गहरे घाव थे। पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण जुट गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। मृतक के पुत्र अजय लाल मौर्य ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिशवश हत्या का आरोप लगा!

इस संबंध में एसओ अहिरौली बाजार अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी रामनिवास सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

अहिरौली थाने के जोलहपुरवा में एक बुजुर्ग की हुई हत्या के मामले में एडिशनल एसपी ने घर पहुंचकर जानकारी ली। मृतक कुंजबिहारी के पांच पुत्र हैं। सबसे बड़ा पुत्र केशव लाल मौर्य सपरिवार दिल्ली रहता है। दूसरा पुत्र अच्छेलाल दुबई में रहता है। शेष तीन पुत्र अजय लाल मौर्य, शंभूलाल व राजन कुमार मौर्य घर पर ही रह कर अपनी आजीविका चलाते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…