हथियारों के बल पर दिन दहाड़े ढाई लाख की चेन लूट…
बदमाशो का पीछा करने पर पिस्टल तानते बदमाश की तस्वीरे सीसीटीवी में कैद…
ग्रेटर नोएडा, 21 नवंबर। पुलिस के तमाम प्रयासो के बाद भी चेन स्नैचिंग की वारदात रुकती नज़र आ रहा है। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र के ऐच्छर मार्केट में बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर ज्वैलर्स कारोबारी कि सोने की चेन लूट ली। कारोबारी ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश पीड़ित पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस दौरान आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। पीड़ित की शिकायत पर थाना बीटा 2 पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
सीसीटीवी में कैद चेन लुटेरों की ये तस्वीरें बता रही है, कि नोएडा में बदमाश कितने बेखौफ है।ये वारदात थाना बीटा 2 क्षेत्र के ऐच्छर मार्केट की है जहां ग्रेटर नोएडा के रामपुर मार्केट में आभूषण का शोरूम चलाने वाले कारोबारी मनोज वर्मा अपनी कार की रिपेयरिंग के लिए गए थे। मैकेनिक कार रिपेयरिंग में जुटा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश मौके पर आए और उन्होंने पिस्टल के बल पर उनसे लगभग ढाई लाख रुपये कीमत की सोने की चेन लूट ली। कारोबारी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया। लेकिन बदमाश ने पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। इसके चलते मनोज वर्मा रुक गए और बदमाश फरार हो गए। कारोबारी मनोज की बदमाशो का पीछा करने की और पिस्टल तानते बदमाश की तस्वीरे सीसीटीवी में कैद हुई है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में पीड़ित कि शिकायत पर केस दर्ज कर कर लिया गया है पुलिस टीमों को बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
गौतम बुध्द नगर में पुलिस कमिश्नरेट पुलिस स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए अभियान चला रहा है लेकिन अपराध को रोक नहीं पा रहा है इसका कारण है पुलिस के बदमाशो में खौफ पैदा करने असफल रहे है। यही कारण है बढ़ते एंकाउंटर के बावजूद बदमाश पुलिस को चुनौती देते नज़र आ रहे है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…