बचपन बचाया, इनाम पाया…
3 महीने में 76 लापता बच्चों को ढूंढकर निकालने वाली…
महिला कांस्टेबल को मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन…
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लापता हुए 76 बच्चों को ढूंढ़ने वाली महिला हेडकांस्टेबल को बिना बारी की तरक्की देने का फैसला किया है। बरामद बच्चों में से 56 की उम्र 14 साल से कम की है। महिला हेडकांस्टेबल सीमा ढका समयपुर बादली थाने में तैनात हैं। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस साल पांच अगस्त को पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने गुमशुदा बच्चों को खोजने के काम को प्रोत्साहित करने के लिए यह घोषणा की थी। इसके तहत कोई भी हेड कांस्टेबल या कांस्टेबल अगर एक कैलेंडर वर्ष में 14 साल से कम उम्र के न्यूनतम 50 लापता बच्चों को बरामद करेगा तो उसे बिना बारी की तरक्की दी जाएगी। हालांकि इन 50 बच्चों में 15 बच्चों की उम्र आठ साल से कम होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि समयपुर बादली थाने में तैनात सीमा ढका गायब बच्चों को ढूंढ़ कर तरक्की पाने वाली पहली पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने तीन माह से कम समय में 76 बच्चों को ढूंढ़ा है। उनके द्वारा बरामद बच्चे दिल्ली के विभिन्न थानों से गायब थे और इन्हें बिहार, बंगाल एवं देश के अन्य हिस्सों से बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगस्त से अब तक पूरी दिल्ली में 1440 बच्चे बरामद किए जा चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…