वाहन के चपेट में आने से महिला की हुई मौत…

वाहन के चपेट में आने से महिला की हुई मौत…

भतीजे ने वाहन का पीछा किया तो उसी वाहन के चपेट में आया,हुई मौत…

कुशीनगर, 16 नवंबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार की भोर में हाईवे के पास टहल रही एक महिला को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को देख महिला के भतीजे ने ठोकर मारकर भाग रहे वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। हाटा कोतवाली के भगत छपरा के पास भाग रहे लोगों के वाहन की चपेट में आने से युवक की भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ढाढा खुर्द की वार्ड नंबर 22 निवासी लक्ष्मी (45) सोमवार की सुबर टहलने निकली थी। हाईवे पर पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को देख मृत लक्ष्मी के भतीजे उपेंद्र ने ठोकर मारकर भाग रहे वाहन का पीछा कर रहा था कि हाटा कोतवाली के भगत छपरा के पास भाग रहे वाहन की चपेट में आकर उपेंद्र की भी मौके पर मौत हो गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…