बदमाशों ने दिनदहाड़े एक स्कार्पियो पर बरसाई गोलीयां, फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी…
महज कुछ ही दूरी पर है कोतवाली और कस्बे की पुलिस चौकी…
कुशीनगर, 16 नवंबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा नगर के बाघनाथ चौराहे के पास फोरलेन पर बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े एक स्कार्पियों गोलियां बरसा दी। अभी लोग कुछ समझ पाते कि बदमाश वहां से भाग निकले। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई तो वहीं जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया, उस जगह से महज कुछ ही दूरी पर कोतवाली और कस्बे की पुलिस चौकी है। मामले में पुलिस ने हाटा निवासी एक नामजद युवक समेत दो के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।
रविवार की दोपहर बाद करीब 3.15 बजे कसया की तरफ से एक स्कार्पियों गोरखपुर की ओर जा रही थी। हाटा कोतवाली के बाघनाथ शहीद चौक के समीप फोरलेन पर पीछा कर रही कार ने ओवरटेक कर स्कार्पियों को रोक लिया। इस दौरान कार सवार दो युवक गाड़ी से बाहर निकले और स्कार्पियों में बैठे व्यक्ति को निशाना बनाकर फायरिंग झोंक दी। संयोग अच्छा रहा कि गोली स्कार्पियों में बैठे व्यक्ति को लगने की बजाय शीशे से जा टकराई। इससे स्कार्पियों का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया।
दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना को देख वहां मौजूद कस्बा चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार मौर्य के साथ बगल में तैनात होमगार्ड हरिश्चंद्र पांडेय व प्रमोद पांडेय की ड्यूटी चेक कर उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए घटना कारित कर रहे युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन दोनों युवक उनके सामने ही कार में सवार होकर आराम से भाग निकले। वहीं, स्कार्पियों भी पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ गई। पीछा कर जब चौकी इंचार्ज वापस नगर में पहुंचे तो फुट ओवरब्रिज के नीचे से एक 32 बोर कारतूस का खोखा बरामद हुआ।
दिनदहाड़े बाघनाथ चौराहे पर हुई फायरिंग व दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने रविवार की देर रात घटना में संलिप्त दो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में हाटा निवासी आदिल व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 307 व 7 क्रिमिनल ला एक्ट तथा एनएचएआई एक्ट 8 के तहत केस दर्ज कर पुलिस टीम गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। चर्चा है कि पशु तस्करी को लेकर दो गुटों में बर्चस्व को लेकर यह घटना हुई है।
इस संबंध में हाटा कोतवाल पाठक ने बताया कि फायरिंग के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की धर पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शीघ्र उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…