*बिहार: सरकार ‘गठन’ का फॉर्मूला तैयार,*
*इन चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह*
बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद सरकार के नए स्वरूप पर मुहर लग जाएगी।एनडीए विधायक दल की बैठक में एनडीए के नेता का चुनाव होगा। इसके अलावा बीजेपी विधायक दल की बैठक भी है जिसमें बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा,सूत्रों की मानें तो इससे पहले ही बिहार की नई सरकार का स्वरूप लगभग तय हो चुका है।
*बिहार में सरकार का फॉर्मूला!*
जेडीयू- 3 मंत्री
बीजेपी- 3 मंत्री
हम- 1 मंत्री
वीआईपी- 1 मंत्री
*बिहार सरकार में संभावित मंत्री*
मंगल पाण्डेय- बीजेपी
नंद किशोर यादव- बीजेपी
प्रेम कुमार- बीजेपी
श्रवण कुमार- जेडीयू
संजय झा- जेडीयू
अशोक चौधरी- जेडीयू
*एनडीए को कितनी सीटें*
बता दें, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है। विपक्षी महागठबंधन को इस चुनाव में 110 सीटें हासिल हुई हैं।भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75, कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्त हुई हैं।भाकपा माले को 12 और अन्यत के खाते में 8 सीटें गई हैं,इस लिहाज से एनडीए की सरकार बनना तय है।आज मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगना तय है।