*स्टेशनों पर बजेगा हल्का संगीत*
*नई दिल्ली,नवंबर।* रेलवे स्टेशनों पर अब एयरपोर्ट की तर्ज पर हल्का संगीता बजा करेगा। इससे यात्रियों की बोरियत कम होगी और यह तनाव कम करने में भी लोगों की मदद करेगा। खासकर ट्रेन लेट होने की सूरत में लोग इंतजार करते हुए ऊब जाते हैं। संगीत से उनका गुस्सा कम होगा और मूड फ्रेश रह सकेगा।
दरअसल, हाल ही में रेलवे बोर्ड ने विभिन्न रेलवे जोन के प्रमुख स्टेशनों पर ट्रायल के तौर पर इसे शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर रेलवे में पांच स्टेशनों में इसका ट्रायल होगा। इसके बाद लोगों से इसका फीडबैक भी लिया जाएगा। दिल्ली में संभावना है कि बड़े व वीआईपी स्टेशन नई दिल्ली पर इसका ट्रायल हो।
अगर फीडबैक में लोगों ने इसको पसंद किया तो इसे स्थायी तौर पर लागू करने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल ट्रायल की योजना बनाई गई है। दीवाली के बाद ट्रायल किया जाएगा। स्टेशन पर ऑडियो के लिए लिए पहले से स्थित स्पीकर का उपयोग होगा और नए भी लगाए जाएंगे। बता दें एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुखद अहसास देने के लिए हल्का संगीत बजाया जाता है।