चंबल नदी मे कूदे बाईक सवार व्यक्ति की खोजबीन जारी…
गोताखोर व मोटरबोट से कराई जा रही तलाश…
इटावा/ उत्तर प्रदेश-: उदी बढपुरा थाना क्षेत्र के स्थित उदी चंबल पुल पर वुधवार की शाम को बढ़पुरा थाना पुलिस को लावारिस अवस्था में बाईक खड़ी मिली थी जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि बाईक सबार व्यक्ति की चंबल नदी में कूद गया है। इसी आशंका के चलते आज मोटरवोट व एस,डी, ई,आर एफ मध्यप्रदेश टीम द्वारा खोजबीन की गई।
बुधवार की शाम उदी चंबल पुल खडी मिली बाईक को लेकर बाईक सवार की नदी में कूदने की आशंका जताते हुए आज बृहस्पतिवार को बढपुरा थाना प्रभारी जीवाराम यादव व उदी चौकी प्रभारी विवेक कुमार द्वारा थाना सहसों से मोटर वोट मगाकर कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, इधर मध्यप्रदेश प्रशासन की तरफ से स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स टीम द्वारा मोटरबोट से काफी खोज बीन की गई लेकिन कूदने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा। बाईक सवार के छोटे भाई शिव कुमार ओझा ने बताया कि मेरे बडे भाई शिवानंद ओझा (45) पुत्र रामप्रकाश ओझा निवासी ओझा कालौनी बार्ड नं 13 थाना फूफ जिला भिंड (म०प्र०) जो बुधवार को घर से थाना फूफ के भदाकुर गांव मे लकडी का काम की कहकर गए थे। लेकिन शाम को पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद घटना की जानकारी मिली है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश प्रशासन द्वारा मोटरवोट से तलाश की जा रही है। घटना स्थल का क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर रमेशचंद्र द्वारा मौका मुआयना किया गया।
वही खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…