विधायक दीवान सिह बिष्ट ने विधायक निधि से निर्मित टीन शेड का निर्माण कर विधिवत मंदिर समिति को सौपा…

विधायक दीवान सिह बिष्ट ने विधायक निधि से निर्मित टीन शेड का निर्माण कर विधिवत मंदिर समिति को सौपा…

रामनगर न्यूज विधायक दीवान सिह बिष्ट ने विधायक निधि से निर्मित टीन शेड का निर्माण कर विधिवत मंदिर समिति को सौपा इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि सामुहिक हित कार्यो के मद में धनराशि की कोई कमी नही की जायेगी प्राथमिकता के आधार पर जनहित के कार्यो को पूरा किया जायेगा परन्तु इसके साथ ही जनता की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है नवनिर्मित सभी स्थानों की देख रेख करना हम सब की नैतिक समाजिक जिम्मेदारी है इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन भगीरथ लाल चौधरी ने कहा के क्षेत्र के सार्वजनिक सस्थाओ को दिल खोलकर विधायक निधि से धन आवंटित करना समाजिक सस्थाओ को जीवंत रखने के लिए बजट आबंटित करना विधायक जी की प्राथमिकता में रहता जो अत्यंत अनुकरणीय कार्य पद्धति है एक अन्य कार्यक्रम में रामनगर विधायक जी ने आज बंजारी प्रथम व द्वितीय तथा कठिया पूल कोसी खनन गेट का रिबन काटकर विधिवत शुभारम्भ किया इस अवसर पर खनन ब्यवसाइयो को सम्बोधित करते हुवे कहा कि खनन रामनगर क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण ब्यवसाय है जिससे के लोगो की आजीविका जुड़ी है हमे नियमबद्ध व सरकारी नियमो का पालन करते हुवे इस ब्यवसाय का सद्पयोग करना चाहिए इस अवसर पर उप जिला अधिकारी विजय नाथ शुक्ला ,डी एल एम धीरेश चन्द्र विष्ट मनीष अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तराखंड जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र चौहान , भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री बलदेव रावत , मंडल मंत्री पुरुषोत्तम , सांसद प्रतिनिधि मान सिंह , ग्राम प्रधान सुनीता देवी , क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल सतीश ध्यानी , चंद्र सिंह नेगी , प्रेम सिंह बिष्ट , दान सिंह नेगी , नरेंद्र शर्मा ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्तागण व ग्रामवासी तथा वन निगम के अनुभाग अधिकारी खनन सतीश शर्मा, एस डी ओ शिशुपाल रावत रेंज अधिकारी शेखरचन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…