घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा , पिटाई लगा कर बनाया बन्धक पुलिस ने छुड़ाकर किया अस्पताल में भर्ती…
जनपद लखीमपुर खीरी कोतवाली धौरहरा,अंतर्गत ।बीती रात कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक गांव में एक गांव के घर मे चोरी करने घुसे चोरों की आहट पाकर गृह स्वामी सहित ग्रामीणों ने मिलकर एक चोर पिटाई कर दी। जबकि दो चोर भागने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के टेंगनहा गांव में पुलिस गस्त को धता बताकर सोमवार की रात करीब दो बजे घर के सामने से दीवार फांदकर राजाराम गौतम के घर में घुसे चोरों ने घर में चोरी कर ली। चोर घर से सामान बाहर निकाल ही रहे थे कि आहट पाकर गृह स्वामी राजाराम गौतम जाग गए । राजाराम की आहट पाकर चोरों ने भागने की कोशिश की पर राजाराम गौतम व उनके पुत्र पुतानी ने हिम्मत का प्रदर्शन कर शोर मचा दिया और ग्रामीणों की मदद से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया।
जिसमें दो चोर भागने में सफल रहे जबकि थाना क्षेत्र के करौंहा निवासी चोर इन्द्रपाल , गृहस्वामी राजाराम की पकड़ में आ गया । अपने को घिरता देख चोर इन्द्रपाल ने धारदार हथियार से पुतानी पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। और चोर की जमकर पिटाई कर दी। सुबह सूचना पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने चोर को कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर गृहस्वामी की तहरीर पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि चोर को चोंटे लगी थी जिसे पीएचसी धौरहरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि गृह स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अन्य दो चोरों की तलाश की जा रही है
पत्रकार देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट…