किशोरी से दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेलिंग…
नई दिल्ली,नवंबर। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में एक 14 साल की किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों ने रविवार को थाने में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, किशोरी परिवार के साथ गाजीपुर इलाके में रहती है। उसकी एक युवक से जान-पहचान थी। इसी साल मार्च में युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी से दुष्कर्म की जानकारी पड़ोस के एक युवक को हो गई। वह पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देकर उससे रुपये मांगने लगा। कई महीने तक वह रुपये देती रही। जब उसके पास रुपये नहीं बचे तो वह दुष्कर्म करने वाले आरोपी से मांगने लगी। इसी बीच आरोपी युवक रुपये देने के लिए उसे गाजीपुर पेपर मार्केट में बुलाया और दोबारा दुष्कर्म किया। पीड़िता दोनों युवकों की हरकतों से तंग आ गई तो रविवार को मां को पूरी बात बताई। उसकी मां परिजनों के साथ थाने पहुंची और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच और काउंसलिंग कराने के बाद केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…