03 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 14 मोटर साइकिल, दो अवैध तमंचे .315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद…

03 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 14 मोटर साइकिल, दो अवैध तमंचे .315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद…
जनपद बागपत/थाना सिंघावली अहीर दिनांक 03-11-2020 को थाना सिंघावली अहीर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पिलाना भट्टा़ से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 14 मोटर साइकिल, दो अवैध तमंचे .315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर आदि बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो दिल्ली, हरियाणा प्रान्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, जनपद गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, आदि जनपदो से मोटर साइकिलो की चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आसपास के इलाको में सस्ते दामो पर बेच देते है।
इस संबंध में थाना सिघांवली अहीर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सौरभ निवासी अहेड़ा थाना बागपत जनपद बागपत।
2-दीपक उर्फ हैप्पी निवासी दुढ़भा थाना बागपत जनपद बागपत।
3-आकाश निवासी दुढ़भा थाना बागपत जनपद बागपत।
बरामदगी-
1-कब्जे/निशादेही से चोरी की 14 मोटर साइकिल।
2-दो अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…