अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 23 बने अवैध शस्त्र .315 बोर, 05 जीवित कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद…

अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 23 बने अवैध शस्त्र .315 बोर, 05 जीवित कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद…
जनपद हापुड / थाना बहादुरगढ़ दिनांक 03/11/2020 को थाना बहादुरगढ़ व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस कार्यवाही में सलारपुर तिराहे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते 02 शातिर अभियुक्त 1- फजरे उर्फ फजर खान, 2- साजिया पत्नी शाहिद को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तांे के कब्जे से 23 बने अवैध शस्त्र .315 बोर, 05 जीवित कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण व पूर्जे बरामद हुए ।
इस सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो-
1. फजरे उर्फ फजर खान निवासी दोताई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़
2. साजिया पत्नी शाहिद निवासी अमृत बिहार कालोनी आवास विकास थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़
बरामदगी-
1. 23 बने अवैध शस्त्र .315 बोर, 05 जीवित कारतूस।
2. शस्त्र बनाने के उपकरण व पूर्जे आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…