एसटीएफः क्रिकेट आई0पी0एल0 ट्राफी के तीन सट्टेबाज गिरफ्तार…
दिनाकः 01.11.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को क्रिकेट की आई0पी0एल ट्राफी के सट्टेबाज/बुकी रविशंकर प्रसाद, प्रिन्स जायसवाल, रत्नेश उर्फ गुड्डू सोनी को सट्टेबाजी में प्रयुक्त उपकरण एवं सट्टेबाजी से प्राप्त धन, अभिलेखों के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- रविशंकर प्रसाद पुत्र रमेश प्रसाद ग्राम-झुगुआ, थाना-कसया, जनपद-कुशीनगर।
2- प्रिन्स कुमार जायसवाल पुत्र श्री राजेश कुमार जायसवाल ग्राम-वार्ड न0-27 पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, थाना-कसया, कुशीनगर।
3- रत्नेश उर्फ गुड्डू सोनी पुत्र श्री महाबीर सोनी ग्राम-वार्ड न0-27 पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, थाना-कसया, कुशीनगर।
बरामदगीः
1- नकद रू0-70,000/।
2- 05 अदद मोबाइल फोन जिसका प्रयोग आन लाइन सट्टे बाजी में भाव लगाने के लिये किया जाता था।
3- 07 अदद अभिलेख जिसमें सट्टे का आंकड़ा अंकित है।
4- 02 अदद अंगूठी पीली धातु जो सट्टे के पैसे से खरीदा गया था।
5- 01 अद्द चैन पीली धातु जो सट्टे के पैसे से खरीदा गया था।
6- 01 अदद अंगूठी सफेद धातु जो सट्टे के पैसे से खरीदा गया था।
7- 02 अद्द आधार कार्ड।
8- 01 अद्द पेनकार्ड ।
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ उत्तर प्रदेश को आई0पी0एल0 ट्राफी (क्रिकेट) में सट््टेबाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर सट्टेबाजी किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक-01.11.2020 को मुखबिर की सूचना से ज्ञात हुआ कि थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर बिंध्यावासिनी पार्क के पास पूर्वी गेट पार्किग में आई0पी0एल0 ट्राफी के मैचों में सट्टा खिलाने का कार्य किया जा रहा है। यदि शीध्रता किया जाये तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास करके निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0, फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुये उक्त स्थान पर पहुॅचे। मुखबिर के इशारे पर बिंध्यावासिनी पार्क के पास पूर्वी गेट पार्किग में सट्टा खेलते हुए उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण को पकड़ा गया जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ से रविशंकर प्रसाद व प्रिन्स कुमार जायसवाल ने बताया कि उसका सम्पर्क कोलकाता निवासी बुकी जयदेव कुण्डू से हुआ। जयदेव कुण्डू ने बताया था कि ूूण्ेालमगबींदहमण्बवउ पर सट्टा खेला जाता है। इस लिंक को खोलने पर सट्टे से सम्बधित पेज आता है पेज को स्वहपद करने के बाद 01 प्वांइट का एक सौ रूपया देना पडता है कम से कम 100 प्वांइट 10 हजार रूपये का लेना पडता है तब बुकी जयदेव आईडी और पासवर्ड देता है। एक बार आईडी पासवर्ड मिलने पर 2 लाख रूपये में 2000 प्वाइंट मिलता है उसके बाद पुनः प्वाइंट लेने के लिये पैसा देने पर नया आईडी पासवर्ड जयदेव द्वारा दिया जाता था। प्वाइंट लेने के लिये जयदेव से फोन से बात करके उसके बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर कर या कैश पैसा देकर जयदेव कुण्डू आईडी पासवर्ड वाट्सप पर भेजता था, तब उस प्वाइंट से आईपीएल के मैचो में पैसा लगाया जाता था। प्वाइंट जीतने पर जयदेव बैक खाते से या कैश पैसा टीमों के मौजूदा भाव के आधार पर देता था। प्वाइंट हारने पर पैसा कट जाता था। जयदेव कुण्डू की पत्नी मनमोनी कुण्डू का खाता बन्धन बैक में तथा जयदेव कुण्डू का खाता स्टेट बैक आॅफ इण्डिया में है उसी में रविशंकर प्रसाद द्वारा अपने बन्धन बैक के खाते से पैसा ट्रान्सफर करता था एवं कैश भी देता था। सट्टे बाजी के लेनदेन में जयदेव कुण्डू द्वारा रविशंकर को कमीशन के तौर पर 5 प्रतिशत धन देता था। प्रिन्स जायसवाल द्वारा अपने पहचान के लोगों से आईपीएल की अपनी मनचाही टीमों पर पैसा लगवाकर वसूली का काम करता था। हार जीत के अनुसार अपना कमीशन काट कर प्रिन्स को पैसा कैश में दे देता फिर उन पैसों को टीमों के मौजूदा भाव के अनुपात में हार जीत पर पैसा सट्टा खेलने वालो को दे देता था। रविशंकर प्रसाद के खाते में पैसा जमा निकासी व अन्य खातो में पैसा ट्रान्सफर का कार्य ग्राहक सेवा केन्द्र कुशीनगर संचालक राहुल तिवारी द्वारा रविशंकर के कहने पर किया जाता था। रविशंकर प्रसाद द्वारा जयदेव कुण्डू के अलावा सट्टे बाजी का खेल गोरखपुर बेतियाहाता में माॅ अम्बे मेडिकल स्टोर के सोमनाथ अग्रवाल द्वारा कराया जाता था। सोमनाथ अग्रवाल द्वारा भी रविशंकर प्रसाद को 5 प्रतिशत ही कमीशन देता था। दि0 27.10.2020 तक सोमनाथ अग्रवाल से सट्टेबाजी का लेनदेन चला था पैसे के लेनदेन में विवाद के उपरान्त केेवल जयदेव कुण्डू से ही आईपीएल सट्टे बाजी का खेल होता रहा। रत्नेश उर्फ गुड्डू सोनी भी कभी-2 आईपीएल की टीमों पर सट्टे बाजी रविशंकर प्रसाद व प्रिन्स कुमार जायसवाल के माध्यम से खेलता था। दिनांक 01.011.2020 को भी कोलकाता नाईट राइडर्स व राजस्थान रायल के मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम पर 5000 रू का सट्टा लगाया था। बरामद अंगूठी व चैन के बारे में बताया कि यह सट्टे के पैसे से ही खरीदी गयी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कैण्ट जनपद गोरखपुऱ पर दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-1310/2020 धारा-13 उ0प्र0 सार्वजिनक जुआ अधि0 पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
एटीएस रूजाली भारतीय मुद्रा के दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार
5ए97ए000 रुण् मूल्य की उच्च गुणवत्ता ;भ्पही फनंसपजलद्ध की जाली भारतीय मुद्रा बरामद
दिनांक रू 02 नवंबरए 2020
एटीएसए उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हुई कि मालदाए पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी उण्प्रण् व एनसीआर में की जा रही है स इस अभिसूचना को को न्च् ।ज्ै द्वारा विकसित किया गया जिससे बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा आयात कर उण्प्रण् व एनसीआर में परिचालन करने वाला एक गिरोह प्रकाश में आया जिसमें तहसीन खानए मोण् वसीम व इनके अन्य सहयोगी शामिल थे।
एक अत्यंत महत्वपूर्ण ऑपरेशन में न्च् ।ज्ै द्वारा दिनाँक 01ण्11ण्20 को जीरो पॉइंटए आगरा से 2 अभियुक्तोंए तहसीन खान एवं मोण् वसीम को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में ;5ए97ए000ध्. रुण्द्ध जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई स सभी नोट 500 रुण् मूल्य के थे स
इस गिरफ्तारीध्बरामदगी के सम्बन्ध में मुण्अण्संण् 08ध्20 अंतर्गत धारा. 489बीए489सी एवं 120बी आईण्पीण्सीण् थाना.एटीएस ए जनपद.लखनऊ पर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है स
गिरफ्तार अभियुक्त-
1 तहसीन खान पुत्र अनवर खानए निवासी रू ग्राम.महमदाबादए पोस्ट व थाना गुलावटी
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…