अपरहरण की घटना का अनावरण अपहृत सकुशल बरामद…
जनपद बांदा/थाना कोतवाली नगर दिनांक 01.11.2020 की सायं थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान जमुवाड़ा चैराह, नरैनी करतल रोड से 04 अभियुक्तों 1-दीपचन्द्र 2-रविन्द्र कुमार 3-तीरथ राम व 4-मनीष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अपहृत 10 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 31.10.2020 को राकेश राजपूत नि0 फुटाकुृआं थाना को0 नगर जनपद बांदा द्वारा सूचना दी गयी कि उसके इकलौते पुत्र का अपहरण कर फिरौती की मांग की गयी है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुये 24 घण्टे के अन्दर घटना में सम्मिलित किरायेदार सहित तीरथ राम सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृत की सकुशल बरामदगी की गयी।
इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-दीपचन्द्र नि0 बिलगांव थाना बिसण्डा जनपद बांदा।
2-रविन्द्र कुमार नि0 रीवन करहिया थाना मौदहा जनपद हमीरपुर।
3-तीरथ राम नि0 बिलगांव थाना बिसण्डा जनपद बांदा।
4-मनीष नि0 बिलगांव थाना बिसण्डा जनपद बांदा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…