*मुर्गों की लड़ाई में 11 गिरफ्तार,14 लाख से अधिक का सामान बरामद*
*राजकोट।* गुजरात के राजकोट में पुलिस ने डीसीबी क्षेत्र में मुर्गों की लड़ाई कराकर जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और 14 लाख से अधिक का सामान बरामद किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर रविवार की शाम पुरानी लालपरी नदी के किनारे छापा मारा गया। इस दौरान वहां मुर्गों की लड़ाई करावा कर जुआ खेलने वाले 11 लोगों को पकड़ लिया गया। उनसे तीन मुर्गे, 20,720 रुपये नकद सहित 14,46,320 रुपये का सामान जब्त कर लिया गया।