बाइक सवारों ने आटो चालक को चाकू से गोदा, गंभीर…
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर। सेक्टर-17 क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने मामूली बात पर आटो चालक को चाकू से गोदकर अधमरा कर दिया। उसके साथी को भी बुरी तरह पीटा। घायल आटो चालक का इलाज सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में चल रहा है। पुलिस ने उसके साथी की शिकायत पर युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सेक्टर-29 में ट्यूबवेल नंबर-2 निवासी नारायण ने बताया कि वह आटो चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। बसेलवा कालोनी निवासी कन्हैया उनके दोस्त हैं, वे भी आटो चलाते हैं। शाम को वे दो आटो में सवार होकर गोवर्धन मथुरा जाने के लिए निकले थे। सेक्टर-17 बाइपास के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनका आटो टकरा गया। मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। उन्होंने नारायण और कन्हैया के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आस-पास लोग एकत्र हो गए, उन्होंने बीच-बचाव कर सभी को वहां से भेज दिया। नारायण और कन्हैया ने गोवर्धन जाने का विचार त्याग दिया और आटो में सीएनजी डलवाकर वापस लौटने लगे। ओल्ड फरीदाबाद के नजदीक उन्हें मोटरसाइकिल वाले युवक खड़े मिले। एक के हाथ में बटनदार चाकू था, दूसरे के हाथ में डंडा। चाकू से युवक ने कन्हैया पर कई बार वार किया। वहीं दूसरे युवक ने नारायण को डंडे से पीटा। वहां भीड़ इकट्ठी होने लगी तो युवक जान से मारने की धमकी देकर चले गए। लोगों ने ही दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने नारायण की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमला करने वाले एक युवक की पहचान पुलिस ने ओल्ड फरीदाबाद निवासी अमन के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…