बाथरूम में मृत मिली युवती के मामले में जांच एसआईटी को…
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। थाना सदर क्षेत्र में पीजी के बाथरूम में मृत मिली युवती की जांच अब एसआईटी करेगी। मृतक के भाई ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इसके बाद तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। एसीपी को एसआईटी का प्रमुख बनाया गया है। मृतक के भाई का आरोप था कि उसकी बहन की हत्या करने के बाद शव को गीजर से लटका दिया गया था। इस मामले में एक युवक पर संदेह भी जाहिर किया था। हालांकि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस की जांच से युवती के स्वजन संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना है कि मामला आत्महत्या का नहीं युवती की हत्या कर शव को गीजर से लटका दिया गया। युवती के भाई ने कहा उनकी बहन के पैर फर्श पर टिके हुए थे। वहीं इस मामले में आरोपित की जिला अदालत से जमानत अर्जी खारिज कर दी गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…