सीज ट्रक चुराने में चालक गिरफ्तार…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुडहा के समीप हाईवे स्थित एक होटल से एआरटीओ तथा खनन अधिकारी द्वारा संयुक्त अभियान में बालू की ओवरलोडिंग कर ले जाते हुए एक ट्रक को सीज किया गया था। गुरुवार रात इस ट्रक को उसका मालिक तथा चालक रात में चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में ट्रक मालिक और उसके चालक के खिलाफ चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि तहसील के पास से चोरी गए ट्रक को पकड़ लिया गया। चालक की तलाशी में एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। पकड़े गए संजेश पुत्र नाहर सिंह निवासी रामपुर कलां थाना चैहरी जिला एटा का चालान किया गया है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…