प्रशासन ने पटरी, ठेला दुकानदारों को 10 हजार रूपए दिए…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: प्रधानमंत्री स्टीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि येाजना अन्र्तगत पीएम स्वनिधि लाभार्थियो के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल संवाद स्थापित कर पथ विके्रताओं से रूबरू हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से प्रभावित पथ विक्रेताओं को पुनः आजीविका से जोड़ने के लिए पीएम स्वनिधि येाजना जून से प्रारंभ की गई। प्रदेश में स्वनिधि से 25 लाख आवेदन पत्र मिले हैं जिसमें से 12 लाख आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं इसमें उत्तर प्रदेश में अब तक इस येाजना में 7 लाख से अधिक पंजीकरण पोर्टल पर हुए है जिसमे 6.40 लाख से अधिक आनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है।
विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित पटरी, ठेला, रेहड़ी दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गयी स्वनिधि येाजनान्र्तगत नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के पटरी, रेहड़ी दुकानदारों को योजना के अन्र्तगत 10-10 हजार रू. के स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र विधायिका सदर सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका नौशाबा फुरकान ने प्रदान किये। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजनान्र्तगत आत्मनिर्भर भारत पैकेज भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण येाजना है इस योजना के अन्र्तगत जनपद के समस्थ पथ विक्रेताओं को आच्छादित किये जाने हेतु प्रशासन ने अहम भूमिका निर्वहन की जा रही है। उन्होने कहा कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियो को अधिक से अधिक लाभान्वित कराया जायेगा, कोई भी लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित न रहने पाये। शासन की प्राथमिकाओ में स्वनिधि कार्यक्रम शामिल है। इसलिए संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्यो का ईमानदारी से निर्वहन करे और लाभार्थियो को लाभ पहुंचाये। जनपद में स्वनिधि येाजनान्र्तगत डूडा ने 7 हजार लाभार्थियो के फार्म भरवाये गये जिसमें से अभी तक 2600 लाभार्थियो के फार्म विभिन्न बैंकों ने स्वीकृत किये गये, 2022 लाभार्थियो के खाते मेे ई-पेमेन्ट ने धनराशि प्रेषित की गयी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, पीएम स्वनिधि के लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…