हेड कांस्टेबल के जेल में बंद बेटे के इशारे पर हुई थी फायरिंग…
नई दिल्ली,अक्टूबर। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी के घर पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि उसने हेड कांस्टेबल के जेल में बंद बेटे दीपक ताजपुरिया के कहने पर फायरिंग की थी। जानकारी के अनुसार, 24 अक्तूबर को मॉडल टाउन के महेंद्रू एंक्लेव इलाके में व्यवसायी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। व्यवसायी को पहले दो अक्तूबर फिर 21 और 23 अक्तूबर को धमकी भरे फोन आए थे। इसमें बदमाशों ने 50 लाख रुपये मांगे थे। मामले की जांच के लिए एसीपी मॉडल टाउन अजय कुमार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ की टीम गठित की गई थी। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के क्रम में एसआई को एक फुटेज मिली। इसमें बाइक सवार बदमाश किसी से फोन पर बात कर रहे थे। पुलिस ने इसी सुराग के आधार पर रविवार को संत नगर से फायरिंग करने वाले युवक संजय को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पिस्टल एवं पांच कारतूस भी मिले हैं। आरोपी ने बताया कि वह शराब तस्करी में जेल गया था जहां पर उसकी मुलाकात दीपक से हुई थी। उसने दीपक के कहने पर यह फायरिंग की थी। पुलिस को व्यवसायी को फोन करने वाले दोनों शख्श की तलाश है। वहीं दीपक दुष्कर्म के मामले में दोषी सिद्ध होने के बाद तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…