श्रीमती एस राधा चैहान  ने बताया कि  महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये शुरू किये गये विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति…

श्रीमती एस राधा चैहान  ने बताया कि  महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये शुरू किये गये विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति…

लखनऊ 23 अक्टूबर। अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं  पुष्टाहार श्रीमती एस राधा चैहान  ने बताया कि  महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये शुरू किये गये विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ के  दौरान यदि महिलाओं या बच्चों (बालक व बालिका दोनों ) द्वारा अपने साथ अथवा किसी और के साथ हुई हिंसा की शिकायत की जाती है तो तत्काल जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूचना दी जा रही है तथा  अविलम्ब शिकायतकर्ता को संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ प्रकरण आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों तथा उनमें लाभाविंत अथवा शामिल जन सामान्य का विवरण महिला कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये रिपोर्टिग प्रारूप में उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्रीमती एस0राधा चैहान ने बताया कि त्वरित रिपोटिंग हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सुपरवाइजर तथा सीडीपीओ के व्हाट्सएप गुप बनाये गए है। जनपद स्तर पर भी जिला कार्यक्रम अधिकारियों तथा जिला प्रोबेशन अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा इन व्हाट्सएप ग्रुप के  माध्यम से सुपरवाइजर को तथा सुपरवाइजरस द्वारा सीडीपीओ  को प्रत्येक गतिविधि की सूचना निर्धारित रिपोटिंग प्रारूप पर  प्रेषित की जा रही है। सीडीपीओ द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से जिला प्रोबेशन अधिकारी को सूचना प्रेषित की जा रही है। इस प्रकार से महिला कल्याण विभाग की टीम व स्वयंसेवी संस्थाओं व चाइल्डलाइन द्वारा भी कार्यक्रमों की रिपोर्ट सीधे जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय को सबमिट की जा रही है।
श्रीमती एस0 राधा चैहान ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय द्वारा इस रिपोर्ट का जनपद स्तर पर संकलन करने हेतु शक्ति वॉर रूम का गठन किया गया है। इस शक्ति वॉर रूम में 3 से 5 अधिकारी व कार्मिक है। उन्होंने बताया कि शक्ति वॉर रूम समस्त रिपोर्टग को संकलित  करते हुए जनपद स्तर की रिपोर्ट महिला कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित रिपोर्टिग प्रारूप पर प्रतिदिन  अपलोड कर रहा है। निदेशालय महिला कल्याण स्तर  पर समस्त जनपदों की सूचनाओं का संकलन कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विशेष सप्ताहों के दौरान इन कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारियों व जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। मंडल  स्तर पर कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण,  प्रत्येक सप्ताह उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारियो व उप निदेशक महिला कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। मुख्यालय स्तर पर महिला कल्याण विभाग की ओर से श्री पुनीत कुमार मिश्र, उप निदेशक तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से श्री मो० जफर खान जिला कार्यक्रम अधिकारी नोडल अधिकारी बनाये गये है। राज्य स्तर पर निदेशक, महिला कल्याण मिशन शक्ति हेतु दोनों विभागों (महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग) की ओर से नोडल अधिकारी किया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…