उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि किसानों को अल्पकालीन ऋण वितरण किये जाने में किसी प्रकार की ढिलाई नही…
लखनऊ 23 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि किसानों को अल्पकालीन ऋण वितरण किये जाने में किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये और यह भी ध्यान रखा जाये कि किसानो को ऋण दिये जाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नही होने पाये। जिला सहकारी बैंको के अध्यक्षो द्वारा दिये गये पत्रो का निस्तारण नियमानुसार किया जाये तथा धान खरीद का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाये और धान खरीद केन्द्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित की जाये। धान खरीद केन्द्रो पर किसानो को कोई असुविधा नही होने पाये इसका ध्यान अवश्य रखा जाये।
यह निर्देश श्री वर्मा आज यहाॅं सहकारिता भवन स्थित पी0सी0यू0 सभागार में विभागीय कार्यो के साथ-साथ ऋण वितरण एवं ऋण वसूली की प्रगति तथा जिला सहकारी बैंको के अध्यक्षो द्वारा दिये गये पत्रो का निस्तारण व धान खरीद प्रगति की समीक्षा के उपरान्त दिये। उन्होने कहा कि जिला सहकारी बैंको के अध्यक्षो द्वारा दिये गये पत्रो का निस्तारण नियमानुसार कराया जाये और धान खरीद केन्द्रो पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए धान खरीद का कार्य किया जाये इसके साथ ही किसानो को धान खरीद केन्द्रो पर किसी प्रकार की कोई समस्या नही होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि अल्पकालीन ऋण वितरण में सभी आवश्यक कार्यवाही भी पूर्ण की जाये और किसान को ऋण वितरण के बारे मेे पूरी जानकारी भी दी जाये जिससे किसान अपने ऋण की अदायेगी समय से कर सके। उन्होने समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि ऋण वितरण की वसूली भी नियमानुसार लक्ष्य के सापेक्ष किया जाये इसका भी ध्यान रखा जाये। समीक्षा के दौरान श्री वर्मा ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री सन्दर्भ (आई0जी0आर0एस0) के प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय में किया जाये इसमे किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी।
श्री वर्मा ने समीक्षा के दौरान अल्पकालीन ऋण वितरण, सहकारी देयो की वसूली, दीर्घकालीन ऋण वितरण, जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों द्वारा दिये गये पत्रों का निस्तारण, उर्वरक वितरण, पी0सी0एफ0एवं प्रदार्यकर्ताओं के भुगतान,इफको पशु आहार के भुगतान, आर0के0वी0आई0के अन्तर्गत उर्वरक व्यवसाय, मुल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद, मुख्यमंत्री सन्दर्भ (आई0जी0आर0एस0) के प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सहकारिता श्री एम0वी0एस0 रामी रेडडी ने कहा कि मंत्री जी द्वारा आज इस समीक्षा बैठक में अल्पकालीन ऋण वितरण एव ऋण वसूली, मुल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद, मुख्यमंत्री सन्दर्भ (आई0जी0आर0एस0) सहित अन्य कार्यो के सम्बन्ध में जो भी निर्देश दिये गये है उनका पालन अवश्य किया जाये।-
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…