बेटी नहीं होगी तो बेटा कहां से आयेगा- सांसद…

बेटी नहीं होगी तो बेटा कहां से आयेगा- सांसद…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: नारी सुरक्षा, नारी सम्मान इन दोनो का आधार स्वावलम्बन है। जब तक बहने, बेटियां स्वावलम्बी नहीं बनेगी तब तक समाज में नही सुरक्षित होगी। बेटी नहीं होगी तो बेटा कहां से आयेगा, बहुए कहां से आयेगी। हमारे देश में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और कई क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा में महिलायें पुरूषों से आगे है। महिलायें ओडीओपी, विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम है।
यह विचार सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओ के तत्वाधान में आयोजित मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने उपस्थित महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को दृढ़ इच्छा शक्ति को आधार मानकर कार्य करते हुए आगे बढ़ना है, जब दृढ़ इच्छा शक्ति से कार्य करेंगी तो निश्चित ही आगे बढ़ेगीं। उन्होने कहा कि समाज मे अनेक प्रकार की घटनाये घटित होती रहती है जो महिलायें जागरूक नहीं है और वह किसी भी समस्या का सामना नहीं पाती और वह सोसाइट कर लेती है। उन्होने कहा कि यदि स्वावलम्बी नहीं तो महिलाओ का सम्मान, सुरक्षा संभव नहीं। महिलायें बालिकायें स्वावलम्बी बने और अपने पैरों पर खड़े होकर उन्नति करें। कार्यक्रम मे जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की 200 महिलाओं, महिला उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव व्यक्त किये गये। सांसद, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया तथा प्रमाण-पत्र व ऋण वितरण भी किया। कार्यक्रम में जिला अग्रिण प्रबन्धक कृष्ण कुमार, पूर्ति अधिकारी विकास कुमार, प्रोवेशन अधिकारी प्रशान्त कुमार, समन्वयक बैंक आॅफ बडौदा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रतिनिधि सहायक निदेशक हथकरघा, वस्त्रोद्योग सहित महिला उद्यमी, महिला राशन डीलर आदि उपस्थित रहे। संचालन सुधीर कुमार उपायुक्त उद्योग ने द्वारा किया।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…