निगोहा थाने में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन…

निगोहा थाने में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन…

निगोहा निगोहां थाने पर नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया है। निगोहा थाने पर पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अपना नाम उजागर करने वाली मीरखनगर की रहने वाली एक महिला को जिसे राष्टपति एवं 13 बार गोकुल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ऐसी महिला बिटाना देवी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन कराया गया।

मिशन शक्ति के तहत प्रदेश भर के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क को स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। निगोहा क्षेत्राधिकारी सैय्यद नईमुल हसन ने बताया कि इस हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी महिलाओं की समस्या को सुनने व उस पर कार्रवाई कराये जाने के लिए उपलब्ध रहेंगी। महिला हेल्प डेस्क के उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय महिलाएं थानों पर मौजूद रहीं। तत्पश्चात निगोहां क्षेत्र के सत्य नारायण तिवारी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व एसबीएन इंटर कॉलेज में क्षेत्राधिकारी सैयद नइमुल हसन के साथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने सभी छात्राओं को अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिए उसके गुर बताए।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…