तेज रफ्तार से दौड़ रहे डम्फरों का ग्रामीणों में आतंक, युवक को रौंदा…
ये दुर्घटना नहीं, जानबूझकर मारी गई टक्कर 👆
एक दिन पहले ही किसान ने डम्फर चालक को तेज रफ्तार के लिए टोंका था…
परिजनों का आरोप- जानबूझकर मारी गई टक्कर…
लखनऊ। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन में लगे तेज रफ्तार से दौड़ रहे डम्फर आए दिन लोगों को चोटिल कर रहे हैं। अक्सर दुर्घटना में लोग जान भी गंवा बैठते हैं। ऐसे ही एक तेज रफ्तार डम्फर ने फूलों की खेती करने वाले युवा किसान को कुचल दिया, जिसमें उसके पैर टूट गए तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
काकोरी के ग्राम मौरा निवासी राधेलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके खेत के पास एवं रास्ते में डम्फर तेज रफ्तार से दौड़ते रहते हैं। कल मेरे पुत्र गोपाल ने एक डम्फर चालक को तेज रफ्तार की बात को लेकर टोंका था, इस पर उनमें कहासुनी भी हुई थी। गोपाल के भाई सुरेंद्र पाल के अनुसार आज सुबह गोपाल जब मोटरसाइकिल से फूल लेकर मंडी जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे डम्फर (यूपी 41टी/5615) ने पीछे से उसे कुचल दिया जिससे उसका पैर टूट गया तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस जहां इस घटना को दुर्घटना के नजरिये से देख रही है, वहीं गोपाल के पिता एवं भाई का आरोप है कल डम्फर चालक से हुई कहासुनी की रंजिश में ही गोपाल को टक्कर मारी गई है।
संवाददाता सिब्तैन रिजवी की रिपोर्ट, , ,