*जांच के बहाने कैब चालक ने युवक को ठगा*
*नई दिल्ली, 21 अक्टूबर।* पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के बाहर एक कैब चालक ने युवक को अपनी कैब में बैठाया। इसके बाद जांच के बहाने उसके रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और उसका पिन नंबर ले लिया। इसके बाद चालक पीड़ित युवक को एक दुकान पर पर्ची लाने के बहाने भेजा और मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित 19 वर्षीय अफजाल परिवार के साथ संभल में रहता है। वह वेल्डिंग का काम करता है। रविवार रात वह दिल्ली के मुनिरका में रहने वाले अपने मौसेरे भाई शाह आलम से मिलने के लिए आनंद विहार बस अड्डे पर आया। इस दौरान एक चालक ने 20 रुपये में उसे मुनिरका के लिए कैब में बैठा लिया। अन्य युवक भी कैब में बैठ गए। सराय काले खां बस अड्डे पर चालक ने कहा कि यह बैंक की सरकारी गाड़ी है। आगे जांच होगी। तुम लोग अपने रुपये, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड रख दो। एटीएम का पिन कोड भी पूछ लिया। फिर चालक ने अफजाल से बोला कि सामने की दुकान से एक लाल रंग की पर्ची लेकर आओ, जिससे तुम्हारी जांच नहीं होगी। अफजाल कैब से उतरकर दुकान की तरफ बढ़ने लगा तो चालक कैब लेकर भाग गया। पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।