Global Handwashing Day 2020:…

Global Handwashing Day 2020:…

हाथ धोने से सिर्फ कोरोना ही नहीं, इन बीमारियों से भी मिलती है सुरक्षा जिलाधिकारी दीपक मीणा…

सिद्धार्थनगर ।। हर साल 15 अक्तूबर को दुनियाभर में ‘ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे’ यानी विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य हाथों को अच्छी तरह से धोने के फायदों और महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। कई डॉक्टर बताते हैं कि हाथ न धोने के कारण सबसे अधिक बीमारियां होती हैं। हाथों के जरिए ही संक्रमण और बैक्टीरिया आसानी से शरीर में चले जाते हैं और बीमारियां पैदा करते हैं। अब कोरोना वायरस को ही ले लीजिए। यह बीमारी भी हाथों के जरिए ही फैल रही है। आइए जानते हैं हाथ धोने के फायदों के बारे में और आखिर हाथ धोने से कोरोना के अलावा और किन-किन बीमारियों से सुरक्षा मिल सकती है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया हाथ धोना एक दवा की तरह है। अगर आप हाथों को नहीं धोते हैं तो वायरस के संक्रमण या बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं, जिसकी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं और दवाओं की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन अगर आप हमेशा हाथ धोते रहेंगे तो आप बीमार नहीं पड़ेंगे और दवा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
हाथ न धोने के कारण होने वाली बीमारियां
कोरोना वायरस
फेफड़ों से जुड़ी बीमारी
हेपेटाइटिस ए
त्वचा संबंधी बीमारियां
फूड प्वॉयजनिंग
पेट में कीड़े
हाथ, पैर और मुंह संबंधी बीमारियां
ऐसे मे हम सब को चाहिए की अपने हाथो को साफ तरीके से धूले जिससे की हम सभी लोग इन घातक बीमारियों से बच सकें।

विशेषज्ञों की मानें तो हाथ साफ करने के लिए साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोने चाहिए और उसके बाद एक साफ कपड़े से हाथों को पोंछ लेना चाहिए। इससे हाथों के जरिए फैलने वाली बीमारियों का खतरा लगभग न के बराबर हो जाता है।
वही जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में हाथ धोकर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विकास भवन परिसर से लोगो को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह स्वच्छता रथ सभी विकास खंडों एवं तहसीलों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि कोविड-19 वायरस अभी भी सक्रिय है। इसलिए नियमित रूप से हाथ धोना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि जनपद के सभी ब्लाक, ग्राम पंचायत, कार्यालय व अस्पताल, स्कूल, आगनबाड़ी केन्द्र में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ धोने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एक साथ सभी लोगों के हाथ धोने से जनमानस प्रेरित होंगा तथा सभी को हाथ धोने की प्रेरणा मिलेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि साबुन से हाथ धोने के छः चरण होते है। इसका पालन करने से कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में भोजन के पहले, नाक, मुॅह एवं आॅख को छूने के बाद, खासने एंव छीकने के बाद, शौच के बाद सभी को हाथ धोने का महत्व समझना चाहिए। उन्होने कहा कि अस्पताल कैम्पस, वेटिंग एरिया, पार्क आदि में हैण्ड हाईजिन विषयक प्रशिक्षण, हैण्डवाश का प्रदर्शन, स्वच्छता विषयक पोस्टर एंव निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करके जागरूक किया जायेंगा।
इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारीगण ने हाथ धोकर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…