एम्बुलेंस 102 बनी पुलिसकर्मी के जान की रक्षक…
बदायूं के शेखूपुर रेलवे क्रॉसिंग लाइन के पास कादर चौक रोड पर एक पुलिसकर्मी होमगार्ड शेखूपुर चौकी से ड्यूटी कर अपने घर वापस जा रहा था। वापस जाते समय मोटरसाईकल की गति तेज होने की वजह से रोडब्रेकर पर उसकी मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। घायल पुलिसकर्मी को देख वहां बहुत भीड़ जमा हो गई। वही एम्बुलेंस 102 के चालक सुनील कुमार एक प्रसूता महिला को पास के ही गांव सकरी जंगल छोड़कर वापस जा रहे थे। भीड़ इकट्ठी देखकर सुनील कुमार ने एम्बुलेंस से उतरकर देखा तो पुलिसकर्मी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। चालक सुनील कुमार ने अपने ई एम टी सुरजीत यादव की मदद से पुलिसकर्मी को एम्बुलेंस में शिफ्ट करा कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ समय इलाज के बाद होश आने पर होमगार्ड ने अपना नाम हरिशंकर निवासी ग्राम ततारपुर थाना उसैत का निवासी बताया।
पत्रकार- दीपक कुमार की रिपोर्ट…