10-10 रुपये में बेच रहे आधार कार्ड का फार्म…
फरीदाबाद, 09 अक्टूबर। करीब साढ़े पांच माह बाद शुरू हुए आधार केंद्रों पर आमजन की परेशानी कम नहीं हो रही हैं। अहम बात तो यह है कि अधिकारियों की नाक के नीचे न केवल दलाली हो रही है बल्कि मुफ्त मिलने वाला आधार कार्ड का फार्म 10-10 रुपये में सरेआम बेचा जा रहा है। इस काम के लिए तीन-चार महिलाएं व किशोर सक्रिय रहते हैं। आधार कार्ड बनवाने व इसमें गलतियां सुधरवाने का ठेका भी दलाल ले रहे हैं। इस बारे में कई बार जिला उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों तक सूचना व शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक इस संबंध में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है।
संक्रमण बढ़ने का बढ़ा खतरा : लघु सचिवालय के आधार केंद्र पर जमा हो रही भीड़ कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है। यहां संक्रमण से बचाव के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अधिकारियों की नाक के नीचे हो रही इस लापरवाही की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब बोर्ड की आने वाली परीक्षा से पहले छात्रों को अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट करानी है। इसलिए केंद्रों पर बड़ी संख्या में छात्र भी पहुंच रहे हैं। यहां काफी लोग न तो मास्क पहनकर आते हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। लघु सचिवालय के आधार केंद्र पर काफी लोग आ रहे हैं। जल्द आपरेटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आधार कार्ड का फार्म निश्शुल्क केंद्र से मिलता है। इसलिए आमजन वहीं से लें। दलालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…