नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर कराए जाएंगे प्रसव…
गाजियाबाद, 06 अक्टूबर। गर्भवती महिलाओं को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने की सुविधा मिलेगी। शुरुआत राजनगर और राजबाग स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को परिवर्तित कर बनाए गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से होगी। राष्ट्रीय नगरीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने सीएमओ को पत्र भेजकर सेंटर पर तीन स्टाफ नर्स और तीन सपोर्टिंग स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। सेंटर पर प्रशासन की मदद से रात में सुरक्षा व्यवस्था और 24 घंटे बिजली-पानी की भी व्यवस्था होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि शहरी क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अब प्रसव केंद्र के रूप में भी काम करेंगे। मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य टूल किट में आवश्यक उपकरण व औषधियां उपलब्ध कराई जाएं। मिशन निदेशक ने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के चिन्हित नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के रूप में परिवर्तित करने के बाद टीकाकरण, संचारी एवं गैर संचारी रोगों के उपचार एवं बचाव और वेलनेस गतिविधियों से संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। अब मातृ एवं शिशु कल्याण सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को प्रसव केंद्र के रूप में तैयार किया जाना है। पहले चरण में प्रदेश के 111 सेंटर प्रसव सुविधाएं दे रहे हैं, उनका सुदृढ़ीकरण किया जाना है, इनमें गाजियाबाद के राजनगर और राजबाग में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…