हाथरस की बेटी के परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग…
गाजियाबाद, 06 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी ने हाथरस की गुड़िया के परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिलाने की मांग की है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा। अपलसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक ने कहा कि हाथरस में प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए बिना परिवार के सहमति के आधी रात को पीड़िता का शवदाह कर अपने तानाशाह एवं नाकारापन को जगजाहिर किया। इस बडी़ घटना के बाद भी पुलिस एवं प्रशासन आज भी उसी रवैये का परिचय दे रहे हैं, जब उस पीड़िता के परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने की मांग एवं सांत्वना देने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह उस गांव में पहुंचे तो वहां पुलिस वालों की मौजूदगी में उन पर स्याही फेंकी गई। इसे पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था में चूक माना जाए या साजिश। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हाथरस की गुड़िया के परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने, सीबीआई की जांच सिटिंग जज की निगरानी में कराने और गुड़िया का केस किसी गैर भाजपा शासित प्रदेश में भेजने की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्य्क्ष हिना खान, जिला सचिव दिलशाद खान, जिला उपाध्य्क्ष भावना विष्ट, जिला कार्यकारिणी सदस्य अक्षय आर्य, मुजीब सैफी, प्रियंका गगन, अरुण शर्मा, शारदेंदु शर्मा, कल्पना वर्मा, राशिद आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…