कार की टक्कर से पलटा ऑटो, एक की मौत…
साहिबाबाद, 06 अक्टूबर । साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर में मंगलवार सुबह करीब दस बजे एक कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में आगे बैठे युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक महिला को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लिंकरोड थाना क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल गांव में रिंकू 37 पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। वह प्लंबर का काम करता था। उनके भाई राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को वह मेरठ मोड़ तिराहे के पास काम पर जाने के लिए घर से निकला था। मोहननगर से ऑटो में आगे की ओर बैठकर जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान मोहननगर मंदिर के पास पीछे से आए एक स्विफ्ट डिजायर कार ने ऑटो में टक्कर कार दी। ऑटो का अगला पहिया टूट गया और आटो पलट गया। इससे आगे बैठा रिंकू और एक अन्य युवक सादाब निवासी पानीपत घायल हो गया। आनन फानन में दोनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला कार चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में लिया। इसके बाद सड़क से ऑटो को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। महिला के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला कार चालक को हिरासत में ले लिया। महिला दिल्ली के शास्त्री पार्क की रहने वाली हैं। वह गाजियाबाद के एक सरकारी बैंक में काम करती हैं। कार पर लर्निंग का निशान भी लगा था। पीड़ित परिजनों ने महिला के खिलाफ तहरीर दी है। एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि महिला बीनू निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…