हाथरस कांड : SC में यूपी सरकार ने कहा…

हाथरस कांड : SC में यूपी सरकार ने कहा…

अपनी निगरानी में CBI को जांच सौंपे कोर्ट…

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया, जिसमें सरकार ने कहा कि अदालत को हाथरस में लड़की के साथ कथित बलात्कार और हमले की सीबीआई जांच के निर्देश देने चाहिए।यूपी सरकार ने कहा कि हालांकि वो मामले की निष्पक्ष जांच करा सकती है लेकिन “निहित स्वार्थ” निष्पक्ष जांच को पटरी से उतारने के मकसद से प्रयास कर रहे हैं।

मामले की जांच कर रही है SIT

हाथरस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर को ही गृहसचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में एसआईटी का गठन कर दिया था।सात दिन में कमेटी को रिपोर्ट सौंपनी है,ये मियाद कल खत्म हो रही है. आज एसआईटी की टीम उस जगह पहुंची है, जहां पीड़िता को जलाया गया था।जहां तक सीबीआई जांच की बात है तीन अक्टूबर को सीएम योगी ने ट्वीट कर केंद्रीय जांच ब्यूरो से हाथरस केस की जांच कराने का ऐलान किया था।

संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…