पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद गृह सचिव बोले…
दोषियों को कड़ी सज़ा मिलेगी,SIT ने काम शुरू कर दिया है…
हाथरस/उत्तर प्रदेश हाथरस कांड में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने परिवार से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया है कि गुनहगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अवनीश अवस्थी ने कहा कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज कर लिया गया है।
अवनीश अवनीश अवस्थी ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम परिवार से मुलाकात करें,बेहद दुखद घटना है। परिवार के प्रत्येक सदस्य उनके पिता, भाई,छोटा भाई,भाभी,बहन सभी से मुलाकात की और बात की,हमने आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा,एसआईटी की पहली रिपोर्ट कल चार बजे मिली।मुख्यमंत्री ने कल एसपी,सीओ,इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने का आदेश दिया।एसआईटी की जांच चल रही है,परिवार वालों ने जो भी नोट करवाया,एसआईटी उसका संज्ञान लेगी।एक एक चीज पर हम समाधान करने का प्रयास करेंगे,गांव में सुरक्षा व्यवस्था स्थाई रूप से बनी रहेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…