मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण…
सिद्धार्थनगर इटवा । जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, इटवा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया का निरीक्षण किया गयाl यह भवन 2012 में स्वास्थ विभाग को हैंडओवर हो गया, परंतु सीएचसी हॉस्पिटल संपूर्ण रूप से संचालित नहीं है l निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नीचे भू तल पर फर्श एवं प्लास्टर खराब हो गया है कुछ जगह दीवार में क्रैक हो गया है कार्यदायी संस्था के ए.ई. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 में बाढ़ आने के कारण पानी भर गया था जिस कारण ज्यादा भवन का फर्श और प्लास्टर खराब हो गया हैं। प्लास्टर की गुणवत्ता के संबंध में सैंपल लिया गयाl कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि भवन की मरम्मत हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कराकर स्वीकृत हेतु शासन में भेजा गया है एम.ओ.आइ.सी. को अन्य सीएचसी की भांति इसको भी पूर्ण रूप से संचलित कराए जाने के निर्देश दिए गए l
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…