सफाई कर्मी ना आने से ग्रामीण परेशान गांव में फैल रही बीमारी…

सफाई कर्मी ना आने से ग्रामीण परेशान गांव में फैल रही बीमारी…

मोहनलालगंज सफाई कर्मी के ना आने से ग्रामीण परेशान आज तक गांव में सफाई कर्मी आया ही नहीं जी हां यह मामला है मोहनलालगंज के अतरौली गांव का जहां की सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं सफाई कर्मी के आज तक ना आने से सारी नालियां जाम पड़ी थी जिसके कारण जगह जगह जलभराव की समस्या थी ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत ग्राम प्रधान से भी की परन्तु ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की बात का ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों ने डेंगू मलेरिया आदि बीमारियों के फैलने के डर से सफाई का जिम्मा स्वयं उठा लिया और वार्ड नंबर 1 के पंच पुनीत मिश्रा उर्फ मोनू की अगुवाई में पंडित प्रेम चंद तिवारी राजदेव सिंह अभिषेक मिश्रा पण्डित, सूर्यकांत मिश्रा शंकर कोरी कल्लू कोरी मनोज कोरी ठाकुर विक्रम सिंह अन्नू सिंह व अन्य लोगों ने मिलकर स्वयं ही नालियों की सफाई करी ग्रामीणों का कहना है कि क्या सफाई कर्मी सिर्फ वेतन लेने के लिए है ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है की आरोपित सफाई कर्मी पर उचित कार्यवाही की जाए और गांव में दूसरा सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए जोकि समय-समय पर नालियों की सफाई निश्चित करें।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…