जिले में बालिकाओं को सशक्त बना रही कामना सिंह…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: बेटी दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल संगठन की जिलाध्यक्ष कामना सिंह के नेतृत्व में नवागत जिलाधिकारी श्रुति सिंह से मिला। कामना सिंह ने बताया कि वो जिले में बच्चियों को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए उनके अभिभावकों को अधिकतर उनकी माताओ को एकत्र कर उनके सहयोग हेतु बच्चियों को सशक्त बनाने का काम कई वर्षों से कर रही है।
जिले में महिला अध्यापकों में भी नई शक्ति प्रदान करने के लिए खो खो मैच, बैडमिंटन,क्रिकेट टूर्नामेंट आदि प्रतियोगिताएं करवाकर महिलाओं को सशक्त एवम् निरोग बनाने के लिए हर वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित करवाती है। विगत वर्षों में जिले के कई विद्यालयों में जाकर किशोरावस्था में होने वाली बच्चियों को सजग व उनको अच्छा व बुरा स्पर्श के साथ साथ अपने करीबियों से भी उनको कैसा व्यवहार करना है की पूर्ण जानकारी उनके द्वारा दी जा रही है। जिससे बच्चियों में बहुत बदलाव भी देखने को मिल रहा है। इस लॉकडाउन के चलते कामना सिंह के द्वारा कई विद्यालय की छात्राओं से बात करने के लिए उन्होंने ग्रुप बनाकर गूगल मीट पर भी मीटिंग की है और बच्चियों को कोरोना से बचने के साथ साथ पर्सनल हाईजीन पर भी गहनता से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने उनको इस तरह के कार्यक्रमों तथा अध्यापक संगोष्ठियों हेतु भाग लेने के लिए आश्वासन दिया और कहा कि जब भी मेरी जरूरत होगी हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। इस अवसर पर ब्लॉक पीटीआई अर्चना चौधरी, राज्य पुरस्कृत अध्यापिका प्रतिभा तिवारी, अनामिका पांडेय भी मौजूद रहीं।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…