26 सितम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

26 सितम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 270 दिन है। साल में अभी और 95 दिन और (लीप वर्ष में 96 दिन शेष है।
🔹1872- न्यूयॉर्क सिटी में पहला मंदिर बना।
🔹1950- इंडोनेशिया ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की।
🔹1984- यूनाइटेड किंगडम हांगकांग को चीन के हवाले करने के लिए सहमत हुआ।
🔹1986- ब्रिटेन और चीन के बीच हांगकांग को लेकर समझौता हुआ।
🔹2001- अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया।
🔹1960- अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों जॉन एफ केनेडी और रिचर्ड निक्सन के बीच बहस का पहली बार टेलीविज़न पर प्रसारण।
🔹1998- सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेन्स का विश्व रिकार्ड तोड़ा।
🔹2011- सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने चुनाव में महिलाओं के मतदान करने तथा शूरा परिषद में शामिल होने की अनुमति देने की घोषणा की।

🎖 26 सितम्बर को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1923- फ़िल्म अभिनेता और निर्माता देव आनंद का जन्म हुआ।
🔹1932- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म हुआ।

😔 26 सितम्बर को हुए निधन 💐

🔹1956- भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का निधन हुआ।
🔹1989- हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार हेमन्त कुमार का निधन हुआ।

📚 26 सितम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 💐

🔹विश्व मूक बधिर दिवस।

कृपया दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…