पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार…
बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी,बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
को प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व मं गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ताजू पुत्र भुसई उर्फ बदरुद्दीन निवासी चिर्रा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को चिर्रा मोड़ थाना टिकैतनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0 282/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद में कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है।
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…