पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चाइल्ड लेबर अभियान के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाया गया अभियान…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य के निर्देशानुसार नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 23 सितंबर 2020 को अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर/इकौना हौसिला प्रसाद के निर्देशन मे गठित टीम प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला एएचटीयू, दिनेश कुमार विश्वकर्मा (श्रम प्रवर्तन अधिकारी), श्री तारिक अहमद( जिला समन्वयक एक्शन एड, NGO) के साथ को0 भिनगा क्षेत्र में ईंट भट्ठा, ढाबा, होटल, दुकानों आदि पर श्रमिक बच्चों को तलाश करते हुए क्षेत्र के लोगों/अभिभावकों को बच्चों के शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक किया गया। रेस्क्यू किए गए बच्चों में
1- सबी आलम पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी छिटुक पुरवा पोस्ट परसरामपुर
2- राकेश कुमार यादव पुत्र भड़काऊ निवासी छिटुक पुरवा
3- अवितान्त पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी गिरजाघर कोतवाली भिनगा उम्र 16 वर्ष
4- चंदन पुत्र कमलेश निवासी नव सहारा कोतवाली भिनगा
5- मुबारक पुत्र अजीज निवासी कोतवाली भिनगा ‘उपरोक्त श्रमिक बच्चों के मालिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा नोटिस तामिल कराकर किशोर श्रमिक के नियोजन एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि सहित श्रम प्रवर्तन कार्यालय श्रावस्ती उपस्थित आने को कहा गया।
6- गोलू पुत्र हरिराम निवासी सिसवा कोतवाली भिनगा
7- मुसर्लिन पुत्र पप्पू निवासी सब्जी मंडी भिंगा जनपद श्रावस्ती
उपरोक्त 02 बच्चे को श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए चाइल्डलाइन श्रावस्ती को सुपुर्द किया गया।
गठित टीम विवरण
1.श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा (श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रावस्ती)
2.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार शुक्ल एएचटीयू
3. उ0नि0 श्री जोखन प्रसाद एएचटीयू
4. श्री मोहम्मद तारीक अहमद (जिला समन्वयक सन एंड)
5. महिला आरक्षी प्रियंका एएचटीयू
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…