गजब…अब तो यूपी पुलिस ने खोल दिया आनलाइन रिश्वत का धंधा…

गजब…

अब तो यूपी पुलिस ने खोल दिया आनलाइन रिश्वत का धंधा…

नही मिला नगद तो खाते में ट्रांसफर कराये रिश्वत के पैसे…

सितंबर शुक्रवार 18-9-2020 गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की रिश्वतखोरी तो जगजाहिर है परन्तु अपने रिश्वत खोरी की आदत को छुपाने और ढंकने के लिए अब तक यूपी पुलिस नगद का ही सहारा लेती थी परन्तु अब तो उसने आनलाइन रिश्वत लेना भी शुरू कर दिया है जो अपने आप में चैकाने वाला है।
एक ऐसा ही मामला इस महत्वपूर्ण जनपद से सामने आया है जिसमें मिल रही जानकारी के अुनसार जनपद के सिहानी गेट थाना अन्र्तगत एक फैक्टरी में काम करने वाला एक यूवक अपने एक साथी के साथ अपने व्यकितगत काम के सिलसिले में शास्त्री नगर आया हुआ था जहां किसी बात को लेकर वहीं के स्थानीय युवकों से कुछ विवाद हो गया, कर्मचारी युवक के मुबाबिक विवाद में दूसरे यूवक ने शराब की बोलत से उस पर हमला करना चाहा जिससे बात और बढ गयी, इसी बीच शास्त्रीनगर चैकी का दरोगा वहां पहुच गया और सभी को पकडकर चैकी ले आया।फैक्ट्री कर्मचारी का कोई दोष न होने के बावजूद चूकि उसने शराब पी रखी थी इसलिए चैकी प्रभारी ने उस पर केस दर्ज करने का दबाव बनाया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…