सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों द्वारा मरीजों का बेहतर इलाज…
मरीजों को जांच एवं निशुल्क दवा वितरित जन औषधि केंद्र भी उपलब्ध…
मोहनलालगंज देश में डॉक्टर व पैरामैडीकल स्टाफ खुद की जान जोखिम में डाल घर-बार छोड़ इस आफत की घड़ी में मरीजों की दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ जी जान से लगातार मरीजों की सेवा कर रहे हैं वैसे तो अक्सर आपने सुना होगा कि सरकारी अस्पताल में ज्यादातर डॉक्टर मरीजों के बातों को अनसुना कर सही उपचार नहीं करते लेकिन मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी डॉक्टर व मेडिकल स्टोर मरीजों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं कोरोना काल मे जो सबसे पहले खड़े थे वो डॉक्टर ही है जिन्हें पृथ्वी का भगवान कहा जाता है। मोहनलालगंज सीएचसी में लगभग सभी प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध है। ज्यादातर मरीजों को अंदर से ही दवा निःशुल्क वितरित की जाती है। निशुल्क दवाइयां पाकर मरीजों के चेहरे पर खुशी साफ़ देखी जा सकती है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षका ज्योति कामले ने बताया कि यहां पर है सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की जाती हैं अस्पताल की फार्मेसी में किसी भी प्रकार की दवा की कोई कमी नहीँ है। वही अस्पताल परिसर के इमरजेंसी गेट जोड़ने वाला मार्ग बारिश में जलभराव हो जाने के कारण जर्जर हो चुका है जिससे कि मरीज़ों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस विषय मे जब खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने टालमटोल जवाब दे देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…