चोरी व लूट की घटनाओं के आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार…
क्राइम ब्रांच, जसवंतनगर पुलिस को मिली सफलता…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में जसवंतनगर थाना पुलिस ने चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की ही हैं। इसके अलावा दो तमंचे, चार छुरे व एक सरिया व सब्बल की बरामदगी होना बताया गया है। प्रभारी एसओजी सतेन्द्र यादव, सर्विलांस प्रभारी वीके सिंह व प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। ग्राम सिरहौल नहर पुल के समीप गैंग के सदस्य चोरी एवं लूट की योजना बनाते हुए पकड़े गए। इनमें विशाल पुत्र राकेश निवासी काजरी गेट लधूला फर्रुखाबाद, शंकर पुत्र राजवीर और विशाल पुत्र प्रधान सिंह निवासीगण डाक्टर प्रताप के सामने कोरारा रोड मोहल्ला खेमगंज थाना सिरसागंज फीरोजाबाद, सतेंद्र कुमार दोहरे पुत्र हरनाम सिंह उर्फ सुमित नारायण निवासी ग्राम नगला मिराया बाहरपुरा भरथना, राजकुमार राजपूत पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम मड़ैया जय सिंह पोस्ट जैतपुर थाना जैतपुर आगरा, संजय बर्मन पुत्र महादेव बर्मन निवासी तुलसी अड्डा थाना फ्रेंड्स कालोनी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे बाइकें चोरी करके उनकी नंबर प्लेट बदलकर चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते हैं ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। बाइक में बंधी नुकीली सरिया के बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस नुकीले सरिये से रात के समय किसी घर की दीवार या दुकान के शटर को आसानी से तोड़ कर चोरी को अंजाम देते हैं। दोनों बाइकों पर अंकित नंबरों को नेट से सर्च किए जाने पर एक बाइक डिस्कवर के बजाय पल्सर की तथा दूसरी बाइक पर ट्रैक्टर का नंबर पाया गया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…