पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद…
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कमिश्नरेट पुलिस की गश्त की भी पोल खुल गई हैं ऐसे में अब लोग पुलिस के भरोसे नहीं रहना चाहते हैं अब लोग रतजगा करने की तैयारी में है जिससे कि घरों की रखवाली हो सके
ताजा मामला मोहनलालगंज कमिश्नरेट कोतवाली क्षेत्र के गणेश खेड़ा का है जहां बीते बुधवार को मर्चेंट स्टेशनरी कि दुकान में पुलिस से बेखौफ होकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया दुकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को प्रतिदिन की तरह रात्रि 8:00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था हमेशा की तरह सुबह होने पर जब दुकान पहुंच तो दुकान के अंदर की हालत देख कर दंग रह गया सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा हुआ था तिजोरी चेक किया तो उसमें रखा है ₹2000 रु गायब था परेशान हैरान होकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जानकारी देने के पश्चात भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
पीड़ित दुकान मालिक ने मोहनलालगंज कमिश्नरेट कोतवाली पहुंच कर मामले के लिखित शिकायत दी थी लेकिन उसके बावजूद भी 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया
आपको बताते चलें कि बीते कुछ दिन पहले कमिश्नरेट कोतवाली के आसपास चोरी की कई घटनाएं घटित हो चुकी है जिनमें मोटरसाइकिल से लगा कर चार पहिया वाहन तक शामिल हैं जिनका आज तक अता-पता नहीं है खास बात यह है कि कुछ दिन पहले मोहनलाल गंज कस्बे को हाईटेक कैमरों से लैस किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस कस्बा सुरक्षित नहीं है
क्या फेल हो रही है पुलिस की पेट्रोलिंग
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पॉलिगन का गठन किया था पुलिस पॉलिगन वाहन में 2 सिपाही नियुक्त होते हैं हर चौकी क्षेत्र में यह टीम 24 घंटे भ्रमण पर रहते है इतने सख्त प्रयास करने के बावजूद भी अगर क्षेत्रों में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं तो बेहद गंभीर मामला है इससे यह साबित होता है कि पुलिस पेट्रोलिंग पूरी तरह से फेल हो गई है अपराधिक घटनाएं पुलिस पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान खड़ा करती ह।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…