भाजपा पिछड़ा मोर्चा सेवा सप्ताह में करेगा निःशुल्क चश्मे का वितरण…
रायबरेली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि सेवा सप्ताह के माध्यम से पार्टी के विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के द्वारा सेवा कार्य किए जाएंगे।भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल ने बताया कि जनप्रिय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला पिछड़ा मोर्चा के द्वारा 70 गरीब लाभार्थियों को चश्मे का निःशुल्क वितरण 15 सितम्बर को किया जाएगा। जिसप्रकार से प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा और विकास के लिए अपने जीवन को समर्पित कर रखा है उसी प्रेरणा से सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक सेवाकार्य करके आदरणीय प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रामदेवपाल ,जिला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह ,राजेंद्र चतुर्वेदी सलोन विधायक दल बहादुर कोरी ,जन्मेजय सिंह ,जिला मंत्री विवेक शुक्ला, राधेश्याम सोनी, कोमल यादव ,जितेंद्र जायसवाल, गंगेश चौरसिया ,जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…